राज्य के सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मावकश में चल रही विशेष कक्षाओं पर शिक्षा विभाग ने निगरानी और बढ़ा दी है। इस दौरान विभाग ने अफसरों के निरीक्षण में विशेष कक्षाओं से गायब पाये गए 568 शिक्षकों के वेतन काटने का आदेश दिया है। साथ ही संबंधित शिक्षकों पर अनुशासनिक कार्रवाई कर दो दिनों के अंदर उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी गयी है।
किस जिले से कितने शिक्षक?शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक विभागीय निरीक्षण में नालंदा में 45, पटना में 23, नवादा में 34, बांका में 23, अररिया में 19, अरवल में 5, औरंगाबाद में 22, भागलपुर में 11, भोजपुर में 10, बक्सर में 10, दरभंगा में 19, पूर्वी चंपारण में 10, गया में 26, गोपालगंज में 5, जमुई में 15 शिक्षक गैरहाजिर पाए गए हैं जिनके विरुद्ध वेतन कटौती समेत अन्य कार्रवाई की गयी है।

इस लिस्ट में जहानाबाद के 13, खगड़िया के 7, किशनगंज के 9, कैमूर के 8, कटिहार के 15, लखीसराय के 7, मधुबनी के 8, मधेपुरा के 15, मुजफ्फरपुर के 28, पूर्णिया के 5, रोहतास के 52 शिक्षक शामिल हैं। वहीं, सहरसा में 9, शेखपुरा में 6, सारण में 22, सीतामढ़ी में 8, सुपौल में 11, सीवान में 34, वैशाली में 14 एवं पश्चिमी चंपारण में 18 शिक्षकों पर ये कार्रवाई की गई है।


