सियासी पारा हाई: आरजेडी विधायक ने चिराग को लेकर दिया बवाल मचाने वाला बयान, जानें

हाजीपुर में मतदान करने के बाद महुआ विधायक मुकेश रौशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग पासवान कहीं टक्कर में नहीं है। पिछले 47 साल में एक ही परिवार का हाजीपुर पर कब्जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाजीपुर का रोड, सीवरेज सिस्टम, स्टेडियम का बुरा हाल है। हाजीपुर में चिराग चुनाव हार रहे हैं। चारों तरफ का रुझान आ रहा है। शिवचंद्र राम के पक्ष में मतदान हो रहा है। हाजीपुर में चिराग बुझ गया। हाजीपुर सीट के कई मतदान केंद्रों पर चिराग पासवान को पोलिंग एजेंट तक भी नहीं मिला है।

चिराग पासवान की वजह से फंसा NDA का 'गेम', तेजस्वी यादव के साथ जाएंगे या  खेलेंगे पुराना 'खेल'? | What will Chirag Paswan do if talks are not reached  with NDA onक्या बोले जदयू प्रदेश अध्यक्ष?

महनार में मतदान करने के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार में हुए सभी पांच चरण के चुनाव में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को देखकर वोट किए हैं। सभी जगह विकास के नाम पर लोग वोट कर रहे हैं। यह चुनाव लोकतंत्र बनाम परिवार तंत्र एवं विकास बनाम विनाश की लड़ाई है। तेजस्वी यादव के रोजगार देने के सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता 15 वर्षों के शासन काल के एक भी एवं पिछले 17 महीने में अपने पांच मंत्रालय के एक भी उपलब्धि बताएं।

18 वर्षों के शासनकाल में विकास हुआ-जदयू

उन्होंने कहा कि यह तो हमारे नेता नीतीश कुमार का देन है कि 18 वर्षों के शासनकाल में विकास हुआ और विपक्ष इसे अपनी उपलब्धि बता रहा है। नीतीश कुमार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया, उसी के ऊपर काम किया जा रहा है।

जदयू नेता ने कहा कि हमारे नेता ने समाज में जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास का काम किए हैं। बिहार की जनता नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की झोली में 40 सीट डालने का काम करेगी। हाजीपुर सीट पर चुनाव हो रहा है यहां तो चिराग पासवान के जीत का औपचारिक घोषणा ही बाकी है।उन्होंने कहा कि बहुत बड़े अंतराल से चिराग पासवान यहां चुनाव जीतेंगे। जिस समीकरण पर तेजस्वी के माता-पिता 15 साल तक राज किया। उसे विपक्ष का समीकरण कहते हैं और दो बेटी को स्वयं ही चुनाव लड़ा रहे हैं।

 

    

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading