सारण मामले पर ब’यानबाजी तेज, तेजस्वी ने की कार्रवाई की मांग

21 मई को सारण में हुई हिं’सा के बाद इस पर सियासी ब’यानबाजी तेज हो चुकी है. मंगलवार की सुबह सारण में दो पक्षों के बीच फा’यरिंग हुई थी, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. वहीं, एक की स्थिति अभी भी गं’भीर बनी हुई है. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है. घटना में शामिल लोगों में से 2 की गि’रफ्तारी की जा चुकी है. इस घटना पर बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही तेजस्वी ने घटना पर अच्छी तरह से जांच और दो’षियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. आगे बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीड़ित परिवार से आज हमारा एक डेलिगेशन मिलेगा. मैं चाहता था कि मैं खुद पीड़ित परिवार से मिलने जाऊं, लेकिन मैं मिलने नहीं जाऊंगा. मिलने गया तो बीजेपी के लोग कहेंगे कि तेजस्वी माहौल बिगाड़ने आया है. इसलिए मेरे डेलिगेशन की टीम वहां जाएगा, यह मैंने तय किया है.

RJD leader Tejashwi Yadav shares video and attacks BJP candidate regarding  PM Modi rally | Tejashwi Yadav: 'जितने सिर, उतने नोट', क्या है माजरा?  वीडियो शेयर कर तेजस्वी यादव ने पीएम कीदोषियों पर जल्द से जल्द हो कार्रवाई- तेजस्वी

वहीं, राजीव प्रताप रूडी के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आप खुद देख लीजिए. वह एक पढ़े-लिखें आदमी हैं और पढ़े-लिखे होकर भी वे ऐसी बात कर रहे हैं. इस तरह की बातों से वह हिंसा बढ़ा रहे हैं. यह भाजपा की पुरानी सोच है, लेकिन इस बार वो लाखों वोट से हार रहे हैं. यह तो तय है. सारण की जनता ने बदलाव का मन बना लिया था, जो मतदान के समय भी दिखा. हमें जो फीडबैक मिला है, उसके हिसाब से वह चुनाव हार रहे हैं. तेजस्वी से जब पीएम मोदी के 25 मई की सभा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पीएम तो पटना आते रहते हैं, राजभवन में रुकते हैं, लेकिन वो रात के अंधेरे में किस-किस से मिलते हैं और किसको दिशा निर्देश देते हैं. हमें सब जानकारी है. अब पीएम मोदी थक चुके हैं और अब वह टैलिप्राम्पटर पढ़कर भी नहीं बोल पा रहे हैं.

सारण में हिं’सक झ’ड़प में गो’लीबारी

बता दें कि पांचवें चरण का चुनाव खत्म होने के बाद सारण लोकसभा सीट पर मामूली झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया. इलाके में हिंसा को बढ़ता देख प्रशासन ने मंगलवार को 2 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी. इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

    

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading