पटनाः लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान अभी बाकी हैं. लेकिन इससे पहले बिहार में अब औकात वाली राजनीती शुरू हो गई हैं, चुनाव प्रचार में अक्सर बीजेपी पर विधायक खरीदने का आरोप लगाने वाले VIP प्रमुख मुकेश सहनी को उनके ही पार्टी के पूर्व नेता व वर्तमान बीजेपी विधायक राजू सिंह ने औकात पूछ लिया और और उनको खरीदने तक की बात कह डाली. वहीं अब इसको लेकर मुकेश सहनी ने भी बड़ा बयान दे दिया हैं.
दरअसल वैशाली लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों में साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह से मुकेश सहनी द्वारा विधायक बिक जाने के आरोपों पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी शायद तुम मेरे जैसे विधायक को खरीद नहीं सकते, लेकिन अपनी औकात बताओ, एक दिन में खरीद लेंगे.
वहीं जब मुकेश सहनी वैशाली लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो उन्होंने कहा, ‘किसका क्या औकात है? ये 2025 के चुनाव में पता चल जाएगा, इनकी औकात ज्यादा है, कभी हमारे समाज के हाथ का पानी नहीं पीते थे. हम सब गरीब हैं और औकात बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हम टिकट देने वाले लोग हैं, वो टिकट लेने वाले हैं. 50 करोड़ में बिक जाने वाले को 2025 में औकात का पता चलेगा.’ आपको बता दे कि 2020 के विधानसभा चुनाव में साहेबगंज से राजू सिंह ने VIP के टिकट पर चुनाव लड़ा था, उसके बाद एक साथ VIP के सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.

इसके अलावा पार्टी के मुखिया पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पवन सिंह को भाजपा से निष्कासित किए जाने पर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि यह दिखावा है, दरअसल उपेंद्र कुशवाहा को ठिकाना लगाना है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की चाल है. उपेंद्र कुशवाहा को ठिकाना लगाएगी और बाद में पवन सिंह जब चुनाव जीतेंगे तो उनको रखेगी. बीजेपी की चाल है की कुशवाहा भी ठिकाना लग जाएं और पवन सिंह बीजेपी में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को भी भाजपा ने ठिकाना लगा दिया है.

