केक काटने वाले वीडियो पर मांझी का तंज: खरीद कर लाया गया था, या रिश्वत से मंगाया गया था?’

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार हो रहे हैं. अब सिर्फ दो ही चरण के चुनाव बचे हुए हैं. पूरे चुनाव प्रचार में महागठबंधन की तरफ से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ही सक्रिय नजर आ रहे हैं. ऐसे में दोनों प्रचार के दौरान हेलिकॉप्टर पर कभी मछली खाते तो कभी संतरा खाते वीडियो शेयर करते हैं और सत्ता पक्ष को मिर्ची लगने की बात कहते हैं.

मेरा बेटा CM बनने योग्य, वह उम्मीदवारों को पढ़ा सकता है...',जीतनराम मांझी  का तेजस्वी पर तंज - Jitan Ram Manjhi told his son as bihar CM candidates  Tejashwi yadav ntc - AajTak

हेलिकॉप्टर में केक काटने पर सियासी बयानबाजी

तेजस्वी और मुकेश सहनी का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों हेलिकॉप्टर में केक काटते नजर आ रहे हैं. 200 रैली हो जाने की खुशी में मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को सरप्राइज दिया और केक कटवाया.

मांझी ने कसा तंज

साथ ही तेजस्वी से मुकेश सहनी कहते दिख रहे हैं कि मेरा डबल सेंचुरी हो रहा है, आपका तो हो चुका है. इस पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए नौकरी के बदले जमीन का जिक्र करते हुए इस केक को भी रिश्वत में लिया गया करार दिया है.

विजय चौधरी ने भी किया हमला

वहीं जेडीयू नेता और मंत्री विजय चौधरी ने भी हमला करते हुए कहा कि जनता एनडीए गठबंधन के साथ है. ये लोग हेलिकॉप्टर में केक काटे ये कोई भी बयान दे उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जनता वोट के जरिए इनको जवाब दे रही है.

दरअसल तेजस्वी और मुकेश सहनी का केक काटने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें तेजस्वी मुकेश सहनी से पूछ रहे हैं कि केक काटने का आईडिया कहां से आया? तो इसपर सहनी ने कहा कि विरोधियों को मिर्ची लगे, इसलिए यह कर रहे हैं. हमारी दोस्ती से बिहार ही नहीं बल्कि देशभर के विपक्षी दलों को मिर्ची लग रही है.

    

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading