सीएम नीतीश का लालू पर तीखा तंज, ‘जब-जब मौका मिला पत्नी और बेटा-बेटी को मैदान में उतार दिया’

रोहतास: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार 24 मई को काराकाट लोक सभाक्षेत्र के नोखा में चुनावी जनसभा की. उन्होंने काराकाट से एनडीए प्रत्याशी व राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट मांगा. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. लालू प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाया.

Bihar Violence CM Nitish Kumar counterattack on Amit Shah statement on  rioters-2017 में कितनों को लटकाया था उल्टा? दंगाइयों पर अमित शाह के बयान को  लेकर CM नीतीश कुमार का पलटवार |नौकरी देने का श्रेय लेने की कोशिश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर परिवार के लोगों को आगे बढ़ने का आरोप लगाया. कहा कि जब भी लालू यादव को मौका मिला तो पहले पत्नी, फिर बेटी, बेटा को मैदान में उतार दिया. तेजस्वी यादव द्वारा 17 माह में नौकरी बांटने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बहाली की प्रक्रिया उनके सरकार में पहले से प्रस्तावित थी. जिसे समय पर पूरा किया गया. लेकिन, घूम-घूम कर नौकरी देने का श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है.

राजद पर अंड-बंड बोलने के आरोप

नीतीश कुमार ने कहा कि लगभग 8 लाख लोगों को हमने सरकारी नौकरी दी. इसके अलावा लाखों लोगों को अलग-अलग तरीके से नियोजित किया गया. राजद के बारे में कहा कि ये लोग कुछ नहीं करते हैं. खाली अंड बंड बोलते हैं. अपने ही परिवार के लोगों को सिर्फ आगे बढ़ाने का काम किया. कार्यक्रम में काराकाट के एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे.

काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबले का आसार

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन की तरफ से CPI-ML प्रत्याशी राजाराम सिंह कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. शुरू में सीट से एनडीए और महागठबंधन के बीच आमने-सामने की लड़ाई दिख रही थी, लेकिन पवन सिंह जब से निर्दलीय नामांकन कराया है तब से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

    

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading