आरजेडी प्रत्याशी की शिकायत पर प्रदेश अध्यक्ष ने CEO को लिखा पत्र, सीतामढ़ी DIO को मतगणना कार्य से अलग रखने की अपील

राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें सीतामढ़ी के डीआईओ मुकेश कुमार झा को मतगणना कार्य से अलग रखने की अपील की गयी है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जो पत्र लिखा है, उसमें इस बात का जिक्र है कि डीआईओ मुकेश कुमार झा सीतामढ़ी में विगत 9 साल से कार्यरत हैं। इनका ट्रांसफर एक साल पहले अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में हो गया था। लेकिन जेडीयू प्रत्याशी के द्वारा सत्ता का इस्तेमाल करते हुए उन्हें दोबारा सीतामढ़ी वापस बुला लिया गया है।

Sanatan Dharma Row If this is Sanatan then I am not Sanatani why did  Jagdanand Singh give such a statement - News18 हिंदीसीतामढ़ी चुनाव के दौरान इन्होंने सत्तारूढ़ दल के इशारे पर चुनाव में वोट को प्रभावित भी किया गया है। इनके कार्यों में पक्षपातपूर्ण रवैया और सत्तारूढ़ दल को फायदा पहुंचाने का मामला सामने आया है। इसलिए इनके इस तरह के रवैये से जेडीयू को फायदा पहुंचाने की आशंका है।  इसलिए इनके इस तरह के पक्षपातपूर्ण रवैये और जनता दल यूनाईटेड के पक्ष में कार्यों को देखते हुए मुकेश कुमार झा को मतगणना के कार्यों से अलग रखते हुए मतगणना होने तक सीतामढ़ी जिले से दूर रखा जाए। जिससे मतगणना के कार्य सुचारू और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सके।

वही सीतामढ़ी लोकसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार अर्जुन राय ने इसे लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पत्र लिखा था और सीतामढ़ी के डीआईओ मुकेश कुमार झा को मतगणना कार्य से दूर रखने की अपील की थी। अर्जुन राय का पत्र मिलने के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में लिखा है और कार्रवाई की मांग की है। अर्जुन राय ने बताया कि 20 मई को पांचवे चरण का मतदान हुआ जिसमें इनके द्वारा मतदाताओं से वोट भी मांगा गया है। ऐसी संभावना है कि अब ये मतगणना कार्य में जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर को विशेष मदद करेंगे। इसलिए इन्हें सीतामढी में होने वाले मतगणना कार्य से दूर रखा जाए। 

   

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading