मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर स्थित सिटी ब्लड बैंक सेंटर में युवा रक्तदाता ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जहां कुल 28 लोगों ने रक्तदान किया।
वहीं युवा रक्तदाता ग्रुप के संस्थापक गोपी मेहता ने कहा कि थैलीसीमिया और कैंसर पीड़ित मरीजों को रक्त की जरूरत होती है। हमारी संस्था जरूरतमंदों को रक्त प्रदान करती है। अगर कोई व्यक्ति स्वेछा से एक यूनिट भी रक्तदान करता है तो उससे तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।

शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को अंगवस्त्र और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आकाश सिंह राजपूत, आयुष राज, अमन मोंटी, मयंक राज, कृष्णंदन, अभिषेक झा, अमन झा, संतोष कुमार, सोनू कुमार, हरिओम, रााहत व सत्येंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।









