पीएम मोदी की सभा के बाद पवन सिंह का आया रिएक्शन, कहा- जब से मैं चुनाव लड़ने आया…

काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह रविवार को हसपुरा पहुंचे। हसपुरा बाजार में स्वागत किया गया। छोटी फील्ड पर आयोजित सभा के मंच पर जैसे पहुंचे कि समर्थकों ने स्वागत किया। इस दौरान भीड़ को संभालने के लिए पुलिस सक्रिय थी। पवन ने कहा कि काराकाट को कोई नहीं जानता था। जबसे मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं, देश में चर्चा हो रही है। काराकाट को देश के साथ विदेश के लोग जान गए। काराकाट का बेटा और भाई हूं। आम जनता उनके लिए भगवान हैं। जनता के आशीर्वाद से गायक और अभिनेता हैं।

Will PM fulfill Pawan Singh promise Bhojpuri actor created stir before Narendra Modi Karakat rally - पीएम पूरा करेंगे पवन सिंह का वचन? मोदी की काराकाट रैली से पहले भोजपुरी स्टार नेउन्होंने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के विकास के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में आए हैं ताकि इस क्षेत्र में विकास की नई धारा बह सके। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना उद्देश्य है। नौजवान ही देश में बदलाव ला सकते हैं। युवाओं के सहयोग से क्षेत्र का विकास होगा। मंच से गायकों ने कई गीतों की प्रस्तुति दी। टैगोर पासवान, अंजनी सिंह, राजीव शर्मा, धर्मेंद्र कुमार लाला, निकुल सिंह, नदीम मौजूद थे।

क्या बोले पवन सिंह?

इसके अलावा, पवन सिंह ने काराकाट में रोजगार के नए संसाधन उपलब्ध कराने, आर्गेनिक व आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने व उसके लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना आदि का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि डालमिया नगर की बंद पड़ी फैक्ट्री को फिर से चालू कराने व नए उद्योगों का विस्तार कर युवाओं का भविष्य संवारने का भरपूर प्रयास करूंगा। उन्होंने महिलाओं के लिए स्मार्ट पिंक टायलेट का निर्माण कराने व काराकाट में फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण करा कलाकारों को उचित सम्मान दिलाने सहित 20 घोषणाएं की।

   

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading