अंतिम चरण के मतदान के बाद ठंडी पड़ जाएगी पवन सिंह की गर्मी, भोजपुरी फिल्मों में ही दिखाए अपना जलवा: संतोष मांझी

रोहतास: काराकाट लोकसभा सीट पर एक जून को वोटिंग होनी है. इस सीट पर एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. पूर्व भाजपा नेता और भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पवन सिंह के बागी तेवर से एनडीए खेमा में नाराजगी है. बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी ने पवन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वह उपेन्द्र कुशवाहा के मुकाबले में कहीं नहीं हैं. काराकाट की जनता उपेन्द्र कुशवाहा के साथ है और उन्हें ही वोट करेगी.

Y plus security to Jitan Ram Manjhi son Santosh Suman central government is  kind as he joins NDA - जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन को वाई प्लस  सुरक्षा, एनडीए में जाते

सारी गर्मी खत्म हो जाएगी

संतोष मांझी सोमवार 27 मई को जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचे थे. जहां उन्होंने काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के कारण काराकाट सीट को हॉट सीट कहे जाने पर कहा कि एक फिल्म सेलिब्रिटी के चुनाव मैदान में आ जाने से यह सीट अगर हॉट सीट बन गई है, तो 1 जून के मतदान के बाद यहां ठंडक महसूस होने लगेगी. 4 जून को हॉट सीट की गर्मी खत्म हो जाएगी और शीतलता छा जाएगी.

संतोष मांझी ने पवन सिंह को शुभकामनाएं दी

संतोष मांझी ने कहा कि वो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं. वह भोजपुरी सिनेमा को और आगे लेकर जाएं. अपने क्षेत्र में बिहार का नाम रोशन करें, यह हमारी शुभकामनाएं हैं. लेकिन काराकाट की जनता एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में ही मतदान करेगी. पवन सिंह जब गालियां में घूम रहे हैं तो जाहिर सी बात है उन्हें देखने लोग आएंगे ही, पर यह उनका वोट बैंक नहीं है.

   

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading