‘नवरात्र में मछली खाने पर लगा श्राप, 34 साल की उम्र में व्हीलचेयर पर आ गए तेजस्वी’: सम्राट चौधरी

रोहतास:बिहार के सासाराम लोकसभा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज फुल फॉर्म में दिखे. दअरसल सम्राट चौधरी ने तिलौथ के बाबूगंज मैदान में एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सावन में गरीब का बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर मछली खाया, जिस कारण उसे भगवान का श्राप लगा है.

खेल के मैदान में पानी ढोने वाले बेटे को बनाया उपमुख्यमंत्री और...',  लालू-राबड़ी पर सम्राट चौधरी का हमला - Samrat Chaudhary attack Lalu Yadav  and Rabri Devi Tejashwi Yadav ...सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज

सम्राट चौधरी ने कहा कि मछली का कांटा ऐसा पेट में अटका कि 34 साल का युवक व्हीलचेयर पर आ गया. उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि जो चोर होते हैं, वह सीनाजोरी से बात करते हैं.आज भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान जैसे देश को ठंडा कर दिया है, ऐसे में यहां के भी कुछ लोगों को ठंडा करने की जरूरत है.

सोनिया गांधी पर सम्राट हमला

उन्होंने आगे कहा कि जब तक सोनिया गांधी स्विच ऑन नहीं करती थी तब तक मनमोहन सिंह कुछ बोलते भी नहीं थे. पाकिस्तान की सेना आती थी और भारत की सेना का सिर काट कर चली जाती थी और यह लोग टुकर टुकर ताकते रह जाते थ. अब यह आज का भारत है दुनिया मे दहाड़ने वाला भारत है जिसका नेतृत्व मोदी कर रहे हैं. अब अगर पाकिस्तान की तरफ से एक चुट पुटिया बम भी फेंका जाएगा तो भारत उसका मुहतोड़ जवाब देगा.

सावन में मटन खाने को लेकर तंज

बता दें कि तिलौथू के बाबूगंज के मैदान में चुनावी रैली को सम्राट चौधरी संबोधित कर रहे थे. बिहार सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी इस दौरान मौजूद रहे. इन लोगों ने सासाराम के भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के लिए वोट मांगा. साथ ही उन्होंने सावन के महीने में नॉनवेज खाने को लेकर लालू यादव पर भी हमला किया. उन्होने कहा कि लालू यादव, राहुल गांधी को सावन में बुलाकर मटन बनाते हैं और खाते हैं. ऐसा कहीं होता है? हमलोग सावन में मटन खाते हैं?

   

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading