आखिरी चरण से पहले सियासी हलचल तेज, चिराग ने तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा संकेत

आखिरी चरण के मतदान को लेकर चिराग पासवान काफी एक्टिव हैं। उन्होंने बुधवार को जगह-जगह पर चुनावी सभा की। इसके मीडिया के सामने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बारे में ऐसी बात कह दी, जिससे राजनीति तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि आपके (तेजस्वी यादव) ऊपर तो पहले से ही केस चल रहा है, कोर्ट में लैंड फॉर जॉब नाम से केस चल रहा है। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि 90 के दशक में क्या क्या चीजें होती थी, कैसे लोगों की जमीनें हथियाई जाती थीं। कैसे दुकानों को तोड़कर सामानों को हथिया लिया जाता था।

You can't imagine ... ': Chirag Paswan writes to Tejashwi Yadav, seeks  action over abusive language for his mother by RJD workers | India News -  Times of Indiaतेजस्वी यादव के बारे में क्या बोले चिराग?

चिराग ने आगे कहा कि 90 के दशक में मेरे छोटे (तेजस्वी यादव) भाई काफी छोटे रहे होंगे, इसलिए उन्हें याद नहीं होगा, बड़ा भाई होने के नाते मुझे याद है। पुराने लोगों से पूछने पर यह पता चलेगा कि क्या हालात थे और बिहार से क्यों पलायन हुआ। इसके अलावा, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के कलेर प्रखंड अंतर्गत मधुश्रवा मैदान के प्रांगण में आयोजित चुनावी जनसभा में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमकर राजद पर हमला बोला। वे यहां एनडीए से जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के समर्थन में वोट मांगने आए थे। उन्होंने कहा कि जब तक चिराग है, न हमारे संविधान को खतरा है और न ही कोई आरक्षण छीन सकता है। मुद्दाविहीन विपक्ष भ्रम फैलाकर वोट लेना चाहता है, जिससे सावधान रहें। उन्होने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा तो देश का हर गांव विकसित होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर विरासत टैक्स लगाकर आम लोगों की जमीन जायदाद, गहने एवं अन्य संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा। चिराग ने 1990 की याद दिलाते हुए कहा कि तब लाठी में तेल पिलाया जाता था। नौकरी के नाम पर जमीन ली जाती थी। लालू यादव को परिवारवाद के अलावा दूसरे की चिंता नहीं रहती।

   

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading