11वीं में नामांकन के लिए 16 जून तक चलेगी प्रक्रिया, सीबीएसई और आईसीएसई छात्र भी कर सकेंगे आवेदन

बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है. हाल के दिनों में कई बदलाव करते हुए मिडिल स्कूलों को अपग्रेड कर 11वीं की पढ़ाई के लिए तैयार कर लिया गया है. इसी कड़ी में सीबीएसई और आईसीएसई के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इन छात्रों को भी बिहार बोर्ड से पढ़ाई का मौका मिल सके. इसके लिए फिर से एडमिशन की तिथि बढ़ा दी गई है. जानकारी के मुताबिक बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने अधिसूचित किया है कि छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (ओएफएसएस) के माध्यम से कक्षा 11 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 मई तक बढ़ा दी गई है . बोर्ड ने नोटिस में यह भी कहा है कि प्रवेश तिथि में कोई और विस्तार लागू नहीं किया जाएगा. ऐसे में छात्रों को विद्यालय का आवंटन 7 जून तक किया जाएगा. नामांकन की पूरी प्रक्रिया समाप्ति 12 जून को होगी. छात्रों को पूर्व-निर्धारित तिथियों तक बिहार बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड या किसी अन्य संबंधित बोर्ड से कक्षा 10 या मैट्रिक परीक्षा पास करनी होगी. बिहार बोर्ड कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.

manresults.nic.in COHSEM HSE Result 2020: Manipur Board Class 12 Result 2020 declared. Direct link to download – India TV

16 जून तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया
ओएफएसएस पोर्टल पर आवेदन 31 मई कर सकेंगे. इसके बाद बच्चों को नामांकन के लिए विद्यालय का आवंटन 7 जून तक होगा. नई प्रक्रिया से एडमिशन में बच्चों को 10 विद्यालय चुनने का अधिकार प्राप्त होगा. ऑनलाइन आवेदन के दौरान बच्चे विद्यालय का चयन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि बिहार के लगभग सभी पंचायत में 11वीं के पढ़ाई के लिए उनके मध्य विद्यालय को ही अपग्रेड कर दिया गया. ऐसे में बच्चों को नामांकन के लिए कहीं दूर जाना नहीं पड़ेगा.

नामांकन के लिए यह है आवश्यक दस्तावेज
छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट-ofssbihar.org पर जाना होगा. फिर उम्मीदवारों को होम पेज पर उपलब्ध ‘इंटरमीडिएट स्कूलों में प्रवेश के लिए सामान्य आवेदन पत्र’ अनुभाग पर क्लिक करना होगा. फिर ‘अपना आवेदन पत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें’ चुनना होगा. इस दौरान छात्रों के पास आवश्यक दस्तावेज की बात करें तो 10th की मार्कशीट, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, एसएलसी, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र रखना होगा. वहीं, बच्चों को नामांकन फूल के तौर पर ₹1200 देने होंगे, जबकि एससी-एसटी से है तो 760 रुपए शुल्क देनें होंगे.

   

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading