मुकेश सहनी का दावा; प्रधानमंत्री के आराम करने का समय हो गया, 300 प्लस सीटें जीतेगा इंडि गठबंधन

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से लेकर 1 जून तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी में रहेंगे, जहां वर विवेकानंद स्मारक शिला पर ध्यान लगाएंगे. पीएम के इस ‘ध्यान’ पर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार से पीएम मोदी के थक चुके होंगे, इसलिए अब जब फुर्सत मिली है तो आराम करने जा रहे हैं. वैसे भी अब उनके आराम का भी समय आ गया है.

Mukesh Sahani : '...अच्छे दिन आ गए', पीएम मोदी के बिहार आगमन पर क्या बोले मुकेश  सहनी? नए बयान से सियासी हलचल तेज - Mukesh Sahani Lok Sabha Election  Campaign statement over300 से अधिक सीटों पर होगी जीत

आखिरी फेज के चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद हमलोग केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं. इसी सिलसिले में 1 जून को दिल्ली में घटक दलों की बैठक होगी, वह भी उसमें शामिल होंगे.

सातवें चरण की सभी सीटों पर जीत तय

इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि सातवें चरण में जिन 8 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, उन सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भीषण गर्मी के बावजूद हमलोगों को सुनने के लिए लोग खासकर युवा आ रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि जनता हमारे साथ है.

अंतिम फेज में 8 सीटों पर मतदान

1 जून को बिहार की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें पाटलिपुत्र, पटना साहिब, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद की सीटें शामिल हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी, लेकिन इस बार इनमें से कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.

   

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading