मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के सकरा स्थित आर.सी. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में व्याख्यान सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए डॉ. संतोष कुमार (हिन्दी) कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में कहा कि तंबाकू का सेवन स्वाथ्य के लिए हानिकारक होता है। इससे सभी को दूर रहना चाहिए क्योंकि इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है।
डॉ.सुवालाल पासवान मनोविज्ञान विभाग द्वारा कहा गया कि तंबाकू से होने वाली बीमारीयों से समाज को विशेषकर युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। डॉ. बलराम कुमार हिन्दी विभाग द्वारा उहा गया कि हम सभी को अपने व्यक्तिगत स्तर से समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है तभी जा कर इस सामाजिक बुराई को दूर कर सकते हैं। सभा की अध्यक्षता कर रहे डॉ. विकास कुमार प्राचार्य आर०सी० कॉलेज द्वारा इसे विस्तार पूर्वक छात्र-छात्राओं के बीच रखा एवं उन्होंने अनेक उदाहरण देकर छात्र-छात्राओं को इससे दूर रहने की सलाह दिए और कहा कि हम सभी को मिल कर ही इस सामाजिक बुराई से समाज को मुक्त कर सकते हैं।
मंच संचालन डॉ प्रणव प्रेमी राजनीति विभाग द्वारा किया गया एवं एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ०प्रियंका कुमारी अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया । मौके पर उपस्थित सौरल, डॉ. सिद्देश्वर, डॉ. संतोष कुमार (भौतिकी), डॉ० कायनात, डॉ. मंजरी डॉ अरित्रा सुमन, डॉ. स्वाति रानी, डॉ. अजय कुमार, डॉ. राज कुमार मेहता, डॉ. पंकज कु.लाभू डॉ. रविशंकर सिंह, सभी शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राएँ भारी संख्या में मौजूद रहें।










