मुजफ्फरपुर के कन्हौली गाछी स्थित बी.एम.पी- 6 से पूरब, कलकत्तिया गाछी के निकट 26 मई से 6 जून तक चलने वाले श्री श्री 1008 विष्णुयज्ञ में 2 मई रविवार को राम-सीता विवाह का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

बता दें कि इस महायज्ञ में शुश्री राधा किशोरी द्वारा कथा वाचन भी किया जा रहा। इस पूरे महायज्ञ के दौरान महाभंडारे का भी प्रबंध किया गया है।

वहीं मुख्य यजमान मुन्ना चौधरी ने बताया कि इस महायज्ञ में शामिल होने दूर दराज से लोग आ रहें हैं। बड़े-बुजुर्ग, बच्चे सभी कथा व रामलीला के साथ मीना बाजार मेले का भी भरपूर आनंद उठा रहें हैं। मेले में चाट पापड़ी से लेकर हर प्रकार के साज सज्जा के समान उपलब्ध हैं। चूड़ी, बिंदी, मेंहदी मेले में आ रहे महिलाओं व किशोरियों को खूब लुभा रहें।

बता दें की मेले में बिक रहे मूर्तियों से शिल्प कारीगरों के जीवन में खुशियां और उमंग लेकर आया है यह मेला। इसके लिए उन्होंने मेला आयोजकों को बधाई दी।

इस महायज्ञ को मुन्ना चौधरी, दुर्गेश चौधरी, राम कुमार चौधरी सहित समस्त ग्रामवासियों का सहयोग है । वहीं मेले में पुलिस प्रशासन की मुश्तैदी दिखी।

