शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर आधे दर्जन से अधिक प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में पाया गया कि 20 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे। कई स्कूल में देखा गया कि एक ही स्कूल के कई शिक्षक गायब थे। वैसे शिक्षकों के एक दिन के वेतन में कटौती का आदेश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने अनुपस्थित शिक्षकों से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इन शिक्षकों की कटेगी सैलरी
यूएमएस नवलपुर मिश्रौलिया की रुबी कुमारी, मुकेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय बाघी उर्दू के मो. नईम अंसारी, मो. मासूम रजा, प्रा.वि. बर्री उर्दू की समन फातमा, प्रावि. मसान उर्दू की कुमारी श्वेता , न्यू पीएस यादव टोला लौटन की उषा कुमारी, मवि. साढ़ा डंबर के किशोर कुमार, बबिता कुमारी, नौशाद आलम आदि का वेतन काटा जाना है।

इसके अलावा, प्रावि. बाजितपुर कोदरिया की नीशू कुमारी, प्रा.वि. फकीराडीह सघन के रमेश पासवान, एमआरएस हाई सकूल के मृणालिनी, अप्रेड एमएस चक्की रसूलगंज के रत्नेश कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेन्द्र कुमार, इंदू देवी, उच्च मा.वि. बरियारपुर उतरी के आनंद कुमार, पशुपति कुमार, रविंद्र कुमार के वेतन कटौती का आदेश दिया गया है।

