एग्जिट पोल पर बोले राजद सांसद मनोज झा, कहा- अगले 24 घंटे के अंदर…

राज्यसभा सदस्य एवं राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोज झा ने कहा है कि जो लोग एग्जिट पोल के आंकड़ों पर खुश हो रहे हैं उन्हें मात्र 24 घंटे के अंदर हकीकत का एहसास हो जाएगा। बिहार में एग्जिट पोल हमेशा ध्वस्त होते हैं। जो उत्साह में हैं उन्हें यह खुशी मुबारक। बता दें कि बिहार में मतगणना के पूर्व मनोज झा महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस से बात कर रहे थे।

Manoj Kumar Jha invitation address Delhi University withdrawn How Become  Vishwaguru - India Hindi News - 'ऐसे कैसे हम बनेंगे विश्वगुरु', DU में  लेक्चर कैंसल होने पर भड़के राजद नेता मनोज झा,सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाए

मनोज झा ने कहा कि मतगणना के महज एक दिन पहले आइएनडीआइए ब्लॉक के नेताओं के एक शिष्टमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर मांग की कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाए। 2020 के चुनाव की तरह बाद में गिनती नहीं हो। इस बार अगर ऐसा हुआ तो प्रतिकार होगा, क्योंकि पोस्टल बैलेट बदलाव का प्रतीक है। मनोज झा ने कहा कि हर चरण के मतगणना के बाद सभी उम्मीदवार के आंकड़े आने के बाद उनके संतुष्टि होने पर ही अगले राउंड की गिनती की जाए साथ ही गिनती से पूर्व 17 सी उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाए या फिर एवं का तस्वीर खींचने की इजाजत दी जाए।

उन्होंने कहा कि जब परिणाम सामने आए तो विसंगतियों को दूर करने पर चर्चा हो। अगर कोई दिक्कत है तो उसके संबंध में उम्मीदवार की बातों को सुनवाई होनी चाहिए। इस बार अगर किसी तरह की गड़बड़ी या पक्षपात हुई तो जनता की निगाह उसे पर बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि काउंटिंग एजेंट जब तक सभी विवरणी को इकट्ठा न कर ले तब तक गिनती को नहीं बढ़ाया जाए। राजद प्रवक्ता ने कहा कि सभी ने देखा कि तेजस्वी यादव ने नौकरी, आरक्षण, महंगाई और आमजन के हितों में जो सवाल और मुद्दे खड़े किए गए थे उसे पर लोगों ने समर्थन दिया है विश्वास दिया है।उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े से जनता फसने वाली नहीं है, गिनती के मामले में सब कुछ स्पष्ट रूप से सामने आना चाहिए। प्रेस कांफ्रेंस रामनरेश पांडेय, राजेश राठौड़, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, प्रमोद कुमार सिन्हा अरुण कुमार यादव व अन्य कई नेता उपस्थित रहे।

         

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading