लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है। अब राजधानी में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के बाकी कामों को पूरा करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले नेटवर्किंग का काम करना है। अभी तक शहर में 50 प्रतिशत भी नेटवर्किंग काम नहीं हो पाया है।
राजधानी में दीघा से लेकर पहाड़ी तक नेटवर्किंग का काम करना है। शहर दीघा, दानापुर एवं कंकड़बाग में बनने वाले एसटीपी को नेटवर्किंग के माध्यम से जोड़ना है ताकि शहर के घरों से निकलने वाले गंदा पानी को साफ किया जा सके। राजधानी में 750 करोड़ की लागत से 450 किलोमीटर लंबा नेटवर्क बनाना है। वर्तमान में बोरिंग रोड, राजीवनगर, पाटलिपुत्रा एवं कंकड़बाग के कुछ क्षेत्रों में नेटवर्किंग का काम करना है।
दानापुर एसटीपी का चल रहा ट्रायल
दानापुर एसटीपी का वर्तमान में ट्रायल चल रहा है। अगले दो माह तक ट्रायल चलने की उम्मीद है। सबकुछ ठीक रहा तो दो माह बाद काम शुरू हो जाएगा। वहीं दीघा एसटीपी का अभी 50 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ है। कंकड़बाग एसटीपी का निर्माण कार्य भी अभी 50 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। बुडको के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही एसटीपी का निर्माण कार्य काफी जोर-शोर चल रहा है।

मंदिरी, राजापुर एवं कुर्जी नाला का पानी दीघा में होगा साफ
दीघा एसटीपी में मंदिरी, राजापुर एवं कुर्जी नाला का पानी साफ होगा। वहीं दानापुर एसटीपी में दीघा नहर से लेकर आसपास के मोहल्लों के गंदा पानी को साफ किया जाएगा। वहीं, कंकड़बाग एरिया का पानी पहाड़ी पर बनने वाले एसटीपी पर किया जाएगा।
