लोकसभा चुनाव 2024 के रुझान आ रहे हैं। देश में एक बार फिर एनडीए सरकार बनती दिख रही है। एनडीए अभी 296 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं आईएनडीआईए 228 सीटों पर लीड कर रही है। इस बीच नीतीश कुमार को लेकर खूब चर्चा हो रही है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की 14 सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं।

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार गठबंधन के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन केसी त्यागी ने कहा कि जदयू एनडीए के साथ रहेगा। वहीं, अब जदयू एमएलसी के बयान ने सियासी पारा हाई कर दिया है।

जेडीयू एमएलसी डॉ. खालिद अनवर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है?… नीतीश कुमार एक अनुभवी राजनेता हैं जो समाज और देश को समझते हैं और वह सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं”।

‘हम अभी NDA का हिस्सा हैं, लेकिन…’
उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम अभी एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन पहले और आज भी लोग चाहते थे कि नीतीश कुमार पीएम बनें…।

