लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार खत्म हुआ। यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के रिजल्ट पर पूरे देश की नजर बनी रही। इस बार के चुनाव में खड़े तमाम कैंडिडेट्स में ऐसी भी शामिल रहे, जिन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा। इनमें कंगना रनौत और ‘रामायण’ के ‘राम’ अरुण गोविल का नाम शामिल है।

लोकसभा चुनाव की हलचल पूरे देश में देखने को मिली। हिमाचल प्रदेश की मंडी से कंगना रनौत विजयी घोषित हो चुकी हैं। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को हराकर बड़ी जीत हासिल की है। उनकी इस जीत से फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पहली ही बार में एक्ट्रेस ने भारी मतों से जीत हासिल की।
