अखिलेश यादव को मिली चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को मनाने की जिम्मेदारी

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी. समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इंडिया गठबंधन की तरफ से अखिलेश यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री जदयू के नेता नीतीश कुमार व टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू से बातचीत करके आगे की रूपरेखा तय करेंगे. इंडिया गठबंधन की कोशिश है कि एनडीए में शामिल जेडीयू टीडीपी जैसे दलों से बातचीत करते हुए उन्हें अपने गठबंधन में साथ लाया जा सके.

2024 Lok Sabha Election, 2024 Lok Sabha Results, Nitish Kumar, Chandrababu  Naidu: As BJP Falls Short Of Majority, 2 Coalition-Era Veterans Emerge  Kingmakersइसी रणनीति के तहत अखिलेश यादव को इन दोनों बड़े नेताओं से बातचीत करके आगे की रूपरेखा तय करने की जिम्मेदारी दी गई है. देखना दिलचस्प होगा यह दोनों दल अखिलेश यादव या इंडिया गठबंधन के साथ बातचीत पर आगे बढ़ते हैं या फिर पूर्व की तरह इंडिया के साथ बने रहते हैं. अखिलेश यादव आज दिल्ली पहुंचेंगे. जहां पर इन दोनों नेताओं से मुलाकात संभावित बताई जा रही है शाम को इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक में भी अखिलेश यादव शामिल होंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत हुई है समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है अखिलेश यादव के पिछड़े दलित अल्पसंख्यक फार्मूले और जाति समीकरण के आधार पर टिकट बंटवारे ने अखिलेश यादव को बड़ी सफलता दी है. अखिलेश यादव को मिली सफलता अब तक की सबसे बड़ी सफलता है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading