पूर्णिया: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट के रिजल्ट ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. हालांकि यह बहुत अप्रत्याशित रिजल्ट नहीं है. दरअसल पूर्णिया सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की बात सामने आ रही थी. लेकिन, चुनाव में जिस तरह बीमा भारती की हार हुई उससे लोग हैरान थे. वहीं पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लगातार लोगों के बीच जा रहे थे. इसका परिणाम यह हुआ कि वह चुनाव जीतकर फिर से एक बड़े प्लेयर के रूप में सामने आए. अब ऐसे में लोग कहने लगे हैं कि पूर्णिया में लोगों ने ना तो एनडीए की सुनी न ही तेजस्वी की.

बता दें, तेजस्वी यादव ने कोढा की सभा में खुलेआम लोगों से कहा था कि अगर आप इंडिया गठबंधन को वोट नहीं देंगे तो एनडीए को वोट दीजिए. एनडीए को जिताइए. लेकिन इसका इतना बड़ा असर हुआ कि इसका सीधा फायदा पप्पू यादव को मिल गया. तेजस्वी ने पूर्णिया में सात सभाएं की. तीन दिन तक लगातार पूर्णिया के एक होटल में रहकर कैंप किया. बीमा भारती के पक्ष में उन्होंने रोड शो भी किया. इसके बावजूद राजद प्रत्याशी बीमा भारती को महज 26985 वोट मिला, जबकि पप्पू यादव को 566221 वोट और प्रतिद्वंद्वी पूर्व सांसद जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को 541860 वोट प्रपात हुए. पप्पू यादव 23847 वोट से चुनाव जीतकर चौथी बार पूर्णिया के सांसद बन गए हैं. साथ ही संसद के रूप में यह उनकी छठी जीत है. पप्पू यादव दो बार मधेपुरा से भी सांसद रह चुके हैं.
पीएम से लेकर सीएम तक पूर्णिया में की थी सभा
अगर सांसद संतोष कुशवाहा की बात करें तो उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 16 अप्रैल को यहां चुनावी सभा किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संतोष कुशवाहा के पक्ष में चार सभाएं और रोड शो किया था. इसके बावजूद जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा चुनाव हार गए. यहां तक की कुशवाहा बहुल क्षेत्र कोढा विधानसभा में भी उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. पप्पू यादव को सबसे अधिक युवाओं का साथ मिला. निश्चित ही वह हीरो बनकर उभरे.

पूर्णिया में लालू तेजस्वी का MY समीकरण ध्वस्त
पप्पू यादव के पांच वादेनवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उसने पांच वादे किए हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य ,विकास, पूर्णिया को भूमाफिया और माफियाओं के चंगुल से मुक्ति दिलाना और पूर्णिया को विश्व स्तर तक पहुंचाना. बहरहाल देखना है कि पप्पू यादव अपने इस वादे में कितने सफल हो पाते हैं.

एयरपोर्ट को लेकर जनता की पप्पू से उम्मीदें
फिलहाल पूर्णिया वासियों की बड़ी मांग रही है कि यहां एयरपोर्ट की सुविधा हो। जल्द यहां से एयरपोर्ट बने। पप्पू यादव ने भी वादा किया था कि जीतने की 6 महीने के अंदर पूर्णिया में से हवाई सेवा शुरू होगा। पूर्णिया वासियों को पप्पू यादव से उम्मीद तो बनी है. वहीं जीतने के साथ ही पप्पू यादव ने गड़बड़ी करने वाले डॉक्टरो को एक बड़ी चेतावनी भी दे दी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब डॉक्टरों द्वारा मरीजों का शोषण और दलाली नहीं चलेगा. वह सुधर जाएं.
कांग्रेस से टिकट न मिलने की टीसपप्पू यादव ने कहा कि अगर उन्हें कांग्रेस से टिकट मिलता वे लोग साथ लड़ते. अगर राहुल गांधी प्रियंका गांधी बिहार में आते तो इंडिया गठबंधन 20 से अधिक सीट जीतती. बहरहाल पप्पू यादव को जीत का सर्टिफिकेट मिल चुका है. उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. यहां तक की पूर्व सांसद उदय सिंह और पप्पू सिंह ने भी पप्पू यादव को बधाई देते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि पप्पू यादव पूर्णिया का विकास करेंगे.







