बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि उनकी नजर में केंद्र में अगर एनडीए की सरकार बनती है तो नितिन गडकरी से बेहतर कोई दूसरा पीएम कैंडिडेट नहीं हो सकता है. अपने दम पर पूर्णिया में जीत हासिल करने वाले कांग्रेस के पूर्व नेता पप्पू यादव ने अपनी राय जाहिर की.

उन्होंने कहा कि सारा माफिया सिस्टम यह नहीं चाहता था कि पूर्णिया में पप्पू यादव जीते. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य था कि वह पूर्णिया के जनता के बीच रहे. पूर्णिया से अपना रिश्ता निभाएं. राजद की उम्मीदवार से लड़ाई के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को यूपी जैसा सम्मान नहीं मिला. यूपी में 17 सीटों कांग्रेस लड़ी और अखिलेश यादव के साथ एक पारिवारिक रिश्ते जैसे काम हुआ. प्रियंका गांधी ने काफी मेहनत की. राहुल गांधी ने बिहार में मात्र नौ सीट लेकर सब कुछ दे दिया. वह बोले कि कोई बात नहीं हम गठबंधन धर्म निभाएंगे. अरविंद केजरीवाल के साथ गठबंधन धर्म निभाएंगे. पप्पू यादव ने पूर्णिया में जदयू के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा को करीब 16 हजार वोटों से हराया है.

लालू यादव के साथ पिता जैसा रिश्ता
छह बार लोकसभा चुनाव जीत चुके पप्पू यादव ने राजद की ओर से साइड लाइन किए जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को भगवान भी साइड लाइन नहीं कर सकता. वह फालतू की चीजों में नहीं रहते. वह किसी की प्रवाह नहीं करते. रही बात लालू यादव के साथ रिश्ते की तो उनके साथ उनका रिश्ता पिता जैसा है.

एनडीए और इंडिया गठबंधन में किसी एक को समर्थन के बारे में पप्पू ने कहा कि एनडीए के लिए नितिन गडकरी से अच्छा कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं हो सकता. यह देश नफरत नहीं चाहता. यद देश काम चाहता है. यह देश नीतिगत बात चाहता है. समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा के बारे में सबको पता है.










