पटना : धीरे-धीरे ही सही, लेकिन जेडीयू ने प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है. पटना से लेकर दिल्ली तक जेडीयू के नेता अपने बयानों से यह बताने लगे हैं कि उनकी एनडीए सरकार में क्या अहमियत है. जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास पर बैठक के बाद अग्निवीर योजना से लेकर यूसीसी तक अपनी बात रखी.
विशेष दर्जा मिलना हमारे दिल में
देश में जाति आधारित जनगणना के सवाल पर पर केसी त्यागी ने कहा कि देश में किसी भी पार्टी ने जाति आधारित जनगणना को नहीं नकारा है. बिहार ने इस मामले में रास्ता दिखाया है. प्रधानमंत्री ने भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में इसका विरोध नहीं किया. जाति आधारित जनगणना समय की मांग है, हम इसे आगे बढ़ाएंगे. लेकिन बिहार को विशेष दर्जा मिलना हमारे दिल में है.

कल JDU संसदीय दल की बैठक
वहीं सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि जेडीयू संसदीय दल की बैठक कल सुबह 9:30 बजे होगी. हम लोग एनडीए के साथ हैं और पूरी मजबूती के साथ हैं. पूरी मजबूती के साथ एनडीए के साथ रहेंगे. कहीं कोई शक नहीं है. जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी.











