सावधान..! चिलचिलाती गर्मी से झुलस रहे बिहार में 3 दिनों का अलर्ट जारी

पटना : पूरा बिहार हीट वेव की चपेट में है. चिलचिलाती धूप और पछुआ हवा ने धूप के तेवर को और तल्ख किया है. मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम दक्षिण मध्य और उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों के लिए हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि पूरे बिहार में हीट वेव का कंडीशन बना हुआ है. जहां हीट वेव नहीं चल रहा है, वहां हॉट एंड ह्यूमिड कंडीशन बना हुआ है, जो हीट वेव का अहसास करा रहा है.

Weather: बिहार में लू से लोगों का हाल बेहाल, जानें कब देगा मानसून दस्तक? |  Bihar weather today update People are in distress due to heat wave in Bihar  know when monsoonबिहार में अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत नहीं 

मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि प्रदेश में अभी के समय पछुवा हवा का प्रवाह चल रहा है. कुछ जगहों पर पूरवा हवा चल रही है. हवा की जब दिशा बदलेगी तभी बारिश के आसार बनेंगे. अगले 3 दिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने जा रही है. बुधवार को दिन के समय लू की हवा तेज रहने का पूर्वानुमान है. 15 जून के शाम से प्रदेश के कुछ जगहों पर मेघ गर्जन की स्थिति बनती हुई दिख रही है. यह स्थिति रही और हवा की दिशा बदलती है तो धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी.

मॉनसून आने में होगी देरी

मौसम विभाग की ओर से आनंद शंकर ने बताया कि अभी का जो सैटेलाइट एनालिसिस कह रहा है, मानसून आने में थोड़ा बिहार में विलंब हो रहा है. अमूमन 13 से 17 तारीख के बीच जून के महीने में बिहार में मानसून प्रवेश कर जाता है. लेकिन देश में मानसून के दस्तक देने के बावजूद अभी के समय बिहार में मानसून हिट करता हुआ नहीं दिख रहा है. पछुआ हवा का प्रवाह है और मानसून की हवा बंगाल की तरफ अटकी हुई है. बुधवार से चौथे दिन 15 जून को प्रदेश में जब मेघ गर्जन की स्थिति बनेगी, तब यह बिहार में मानसून के आने की स्थिति तैयार होगी. मानसून 17 से 20 जून तक आ सकता है या इसके आने में और देरी भी हो सकती है.

अगले 4-5 दिनों तक हीट वेव चलेगा

मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि जून महीना गर्मी का प्रमुख महीना होता है और मई के आखिरी सप्ताह से जून के तीसरे चौथे सप्ताह तक प्रदेश में गर्मी अधिक पड़ती है. इस बार भी सामान्य गर्मी ही पड़ रही है. अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2023 में जून महीने में लगातार 22 दिन का हीट वेव का स्पैन रहा था. इस बार अभी 5 दिन हुआ है और अगले 4-5 दिन तक ही हीट वेव का स्पैन बने रहने की संभावना है. जून के महीने में थंडरस्टॉर्म की गतिविधि कम होने के कारण हीट वेव का स्पैन बढ़ जाता है. जून के महीने में प्रदेश में सामान्य रूप से औसत 7 दिन का मानसून बारिश का अवधि है लेकिन अभी तक बारिश की गतिविधि नहीं हुई है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading