पटना : पूरा बिहार हीट वेव की चपेट में है. चिलचिलाती धूप और पछुआ हवा ने धूप के तेवर को और तल्ख किया है. मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम दक्षिण मध्य और उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों के लिए हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि पूरे बिहार में हीट वेव का कंडीशन बना हुआ है. जहां हीट वेव नहीं चल रहा है, वहां हॉट एंड ह्यूमिड कंडीशन बना हुआ है, जो हीट वेव का अहसास करा रहा है.
बिहार में अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत नहीं
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि प्रदेश में अभी के समय पछुवा हवा का प्रवाह चल रहा है. कुछ जगहों पर पूरवा हवा चल रही है. हवा की जब दिशा बदलेगी तभी बारिश के आसार बनेंगे. अगले 3 दिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने जा रही है. बुधवार को दिन के समय लू की हवा तेज रहने का पूर्वानुमान है. 15 जून के शाम से प्रदेश के कुछ जगहों पर मेघ गर्जन की स्थिति बनती हुई दिख रही है. यह स्थिति रही और हवा की दिशा बदलती है तो धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी.
मॉनसून आने में होगी देरी
मौसम विभाग की ओर से आनंद शंकर ने बताया कि अभी का जो सैटेलाइट एनालिसिस कह रहा है, मानसून आने में थोड़ा बिहार में विलंब हो रहा है. अमूमन 13 से 17 तारीख के बीच जून के महीने में बिहार में मानसून प्रवेश कर जाता है. लेकिन देश में मानसून के दस्तक देने के बावजूद अभी के समय बिहार में मानसून हिट करता हुआ नहीं दिख रहा है. पछुआ हवा का प्रवाह है और मानसून की हवा बंगाल की तरफ अटकी हुई है. बुधवार से चौथे दिन 15 जून को प्रदेश में जब मेघ गर्जन की स्थिति बनेगी, तब यह बिहार में मानसून के आने की स्थिति तैयार होगी. मानसून 17 से 20 जून तक आ सकता है या इसके आने में और देरी भी हो सकती है.
अगले 4-5 दिनों तक हीट वेव चलेगा
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि जून महीना गर्मी का प्रमुख महीना होता है और मई के आखिरी सप्ताह से जून के तीसरे चौथे सप्ताह तक प्रदेश में गर्मी अधिक पड़ती है. इस बार भी सामान्य गर्मी ही पड़ रही है. अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2023 में जून महीने में लगातार 22 दिन का हीट वेव का स्पैन रहा था. इस बार अभी 5 दिन हुआ है और अगले 4-5 दिन तक ही हीट वेव का स्पैन बने रहने की संभावना है. जून के महीने में थंडरस्टॉर्म की गतिविधि कम होने के कारण हीट वेव का स्पैन बढ़ जाता है. जून के महीने में प्रदेश में सामान्य रूप से औसत 7 दिन का मानसून बारिश का अवधि है लेकिन अभी तक बारिश की गतिविधि नहीं हुई है.










