मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला 2024 के अवसर पर बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक/दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने, भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार मे बैठक की गई। बैठक में न्यास समिति के सदस्यों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से भी आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया गया।

बता दें कि 22 जुलाई से श्रावणी मेला का शुभारंभ हो रहा है। मेला का विधिवत उद्घाटन 21 जुलाई को संध्या 4:00 बजे किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने श्रद्धालु भक्तों की सुविधा हेतु मंदिर के भीतर , मंदिर के बाहर, कांवरिया पथ तथा ठहराव स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर विशेष निर्देश दिए। मेला के अवसर पर भीड़ को देखते हुए मंदिर के भीतर एवं बाहर तथा महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी पर्याप्त मात्रा में लगाने, उसे कार्यरत रखने तथा उसके द्वारा भीड़ की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को वॉच टावर लगाने, बैरिकेडिंग करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। शहर में नियमित रूप से साफ सफाई करने,जल जमाव की समस्या को दूर करने, मंदिर में लाइव टेलीकास्ट एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करने का निर्देश नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को दिया। जिलाधिकारी ने बुडको स्मार्ट सिटी के इंजीनियर एवं सीजीएम तथा एनएचएआई के इंजीनियर को अगली बैठक में बुलाने का निर्देश दिया। कांवरिया पथ पर यातायात नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी एवं डीएसपी ट्रैफिक को दिया।

उन्होंने सिविल सर्जन को श्रद्धालु भक्तों की सुविधा हेतु प्रति 3 किलोमीटर पर स्वास्थ्य कैंप लगाने तथा आवश्यक दवा के साथ डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। रामदयालु से मंदिर तक के चापाकलों का अपर नगर आयुक्त को निरीक्षण करने, खराब चापाकलों की मरम्मती करने तथा जल की गुणवत्ता की जांच पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को 30 जून तक अपने-अपने दायित्व को पूरा करने का निर्देश दिया तथा अपर समाहर्ता राजस्व को संबंधित विभागों से कार्य पूरा करने संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त करने को कहा। श्रावणी मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।इसके लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ,नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।













