मधुबनी: मधुबनी के लाल शेखर ने कमाल कर दिया है. अभी कुछ दिनों पहले ही आयोजित नीट के नतीजे में जहां एक ओर मधुबनी के लाल तथागत ने देशभर में टॉप किया था. वहीं, दूसरी और जेईई एडवांस की परीक्षा में देशभर में 28वीं रैंक लाकर मधुबनी के शेखर झा ने भी कमाल रच दिया है. उन्हें कुल 322 अंक मिले हैं.

शेखर मूल रूप से मधुबनी के रुद्रपुर के निवासी हैं. उनके दादा जीवनाथ झा सरकारी सेवा में रह चुके हैं. वहीं, उनके माता-पिता श्यामनाथ झा और अल्पना झा गांव में ही रहते हैं. उनकी इस सफलता से पूरा परिवार गदगद है. पिता बताते हैं कि शेखर बचपन से ही पढ़ाई के प्रति सजग रहा है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई है, इसके बाद वो मधुबनी, पटना होते हुए उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली गए. रिजल्ट आने के बाद परिवार के लोग खुशी मना रहे हैं. दादा जीवनाथ झा के मुताबिक नतीजे आने से पहले ही शेखर ने कहा था कि उसका रिजल्ट अच्छा आएगा. इसी विश्वास के साथ जब नतीजे आए तो उन्होंने देखा कि उनका पोता देशभर में 28वीं रैंक लाया है.
बचपन से ही था इंजीनियर बनने का ख्वाब
बचपन से ही इंजीनियर बनने का ख्वाब लेकर आगे बढ़े शेखर आज आईआईटी मुंबई तक पहुंच गए हैं. उन्हें आईआईटी मुंबई में सीएस ब्रांच मिली है. पिता बताते हैं कि उसने पढ़ाई को ही अपना पहला साथी माना, शेखर से जब हमारी फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि वो कोटा स्थित एलेन से अपनी पढ़ाई कर रहे थे. एग्जाम के नतीजे को लेकर श्योर जरूर थे लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि उनकी रैंक इतनी बेहतर आएगी. एग्जाम के बाद उन्होंने कई बार आंसर क्रॉस चेक किए.

सफलता से खुश है पूरा गांव
मधुबनी शहर से कुछ दूरी पर बसे इस गांव के लोग शेखर की सफलता से बेहद खुश हैं. गांव में भी वो प्रशंसा के पात्र रहे हैं, ऐसे में शेखर की यह उपलब्धि आगे आने वाले दिनों में मधुबनी समेत देशभर के लिए कामयाब रहेगी. शेखर अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार के साथ-साथ एलेन इंस्टीट्यूट कोटा को देते हैं, जहां से इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षा की तैयारी उन्होंने की थी.










