आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू, समारोह में शामिल हुए गृह मंत्री

चंद्रबाबू नायडू बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. नायडू के साथ राज्य कैबिनेट के 24 मंत्री भी शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. बता दें कि शपथ समारोह बुधवार सुबह 11:27 बजे होगा.

Chandrababu Naidu Oath Ceremony: चंद्रबाबू नायडू आज लेंगे आंध्रप्रदेश के CM  पद की शपथ, PM मोदी से लेकर अमित शाह होंगे शामिल | Times Now Navbharatआंध्र प्रदेश विधानसभा में एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP), तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनसेना ने एक तरफा जीत हासिल की थी. इससे पहले मंगलवार को चंद्रबाबू नायडू को एनडीए विधायक दल नेता चुना गया था. अब वह चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे.

समारोह में शामिल हुए नेता
केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, रामदास अठावले, अनुप्रिया पटेल और चिराग पासवान, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू विजयवाड़ा में टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम पद के उम्मीदवार एन चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच चुके हैं.

चिरंजीवी भी समारोह में हुए शामिल
वहीं, फिल्म अभिनेता और पद्म विभूषण से सम्मानित कोनिडेला चिरंजीवी और अभिनेता रजनीकांत टीडीपी प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए केसरपल्ली आईटी पार्क के गन्नावरम मंडल पहुंचे हैं.

राज्यपाल अब्दुल नजीर दिलाएंगे शपथ
नायडू के साथ 24 मंत्री भी पद की शपथ लेंगे. इनमें जन सेना पार्टी के तीन और बीजेपी का एक मंत्री शामिल हैं. बाकी सभी मंत्री तेलुगु देशम पार्टी के होंगे. चंद्रबाबू नायडू ने मंत्रियों की सूची राज्यपाल एस अब्दुल नजीर को भेज दी है. नजीर विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में नायडू और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाएंगे.

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की थी और राज्य की 175 में से 164 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव में सबसे ज्यादा टीडीपी ने 135 सीटें जीती थीं, जबकि जनसेना ने 21 और बीजेपी ने आठ सीट पर जीत हासिल की थी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading