ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय हमेशा से सुर्खियों में रहा है. चाहे वह एडमिट कार्ड जारी करने के दौरान छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड पर फिल्मी हस्तियों का फोटो लगाए जाने का मामला हो या फिर अपने सेशन सत्र में पीछे रहने का. इस बार फिर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सुर्खियों में है क्योंकि यहां स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में हुई थी परीक्षा फल अभी तक जारी नहीं किया गया और बिना रिजल्ट के ही छात्रों को सेकंड सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया गया.
बताते चले कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन फर्स्ट सेमेस्टर और सेकंड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने बिना रिजल्ट जारी हुए ही नामांकन के लिए अप्लाई किया है. वहीं, नामांकन को लेकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. सेकंड सेमेस्टर में नामांकन लेने के कुछ ही दिन बाद छात्र-छात्राओं को अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए एक बार फिर से लगना पड़ेगा.

जल्द जारी हो सकता है एग्जामिनेशन कैलेंडर
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार ओझा बताते हैं कि विश्वविद्यालय के द्वारा एग्जामिनेशन कैलेंडर का प्रारूप सरकार को भेज दिया गया है. गजट के रूप में प्रकाशित होने के बाद इस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
छात्रों के रिजल्ट का इंतजार
विश्वविद्यालय 2022 के बाद परीक्षा का कैलेंडर अब तक जारी नहीं कर सका है. बिना परीक्षा कैलेंडर के साल 2023 भी बीत गया.इस विश्वविद्यालय में 6 महीने से जहां छात्र एक तरफ अपने रिजल्ट के इंतजार में है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षक अपने पारिश्रमिक राशि मिलने का इंतजार कर रहे हैं.










