सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, केंद्र-एनटीए से मांगा जवाब

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक और नीट-यूजी 2024 में सीबीआई जांच की चिंता जताने वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.

Ayodhya hearing begins: Title suit judgment appeal in Supreme Court today  अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, लगातार सुनवाई की तारीख तय  होने की उम्मीदजस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की वेकेशन बेंच ने मामले की सुनवाई की. पीठ ने NTA और याचिकाकर्ताओं को भी नोटिस जारी किया है. बता दें याचिका में विभिन्न हाई कोर्ट में नीट को लेकर दाखिल याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट स्थानांतरित कराने की मांग की गई थी. NEET परीक्षा के खिलाफ दिल्ली समेत देश के अलग अलग हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं. कोर्ट सभी याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई करेगा.

छात्रों के स्कोर कार्ड रद्द
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई की थी. इस दौरान अदालत ने एनटीए को झटका देते हुए ने 1 हजार 563 छात्रों के स्कोर कार्ड रद्द कर दिए गए. कोर्ट के आदेश के बाद अब ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों की फिर से परीक्षा होगी. यह परीक्षा 23 जून को होगी. 30 जून को रिजल्ट आएगा और 6 जुलाई से काउंसलिंग होगी.

इससे पहले 11 जून की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि परीक्षा के दौरान जो हुआ उससे परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है. ऐसे में NTA को जवाब देना होगा. हालांकि, कोर्ट ने उस समय काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

4 जून को आया था रिजल्ट
बता दें कि NEET UG 2024 का रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया था. इसके परिणाम में धांधली के आरोप लगे थे. रिजल्ट में एक साथ 67 टॉपर निकले. छात्रों ने नीट यूजी 2024 के आयोजन के दौरान हुई हुई गड़बड़ियां और परीक्षा पर उठ रहे सवालों के समाधान के लिए सीबीआई जांच की मांग की.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading