पटना. कंगन घाट से गायघाट के बीच जेपी पथ पर परिचालन शुरू हो चुका है. बता दें कि जेपी पथ से उतरने वाले वाहनों को अशोक राजपथ पहुंचने के लिए कंगन घाट मार्ग का निर्माण कार्य बीते कई महीनों से जोर-शोर से चल रहा था, जो अब पूर्ण हो चुका है. वहीं, दीघा से दीदारगंज के बीच गंगा पर निर्मित होने वाले 20.5 किलोमीटर लंबे जेपी पथ का दो चरण में उद्घाटन भी हो चुका है. इससे दीघा से गांधी मैदान और गांधी मैदान से गायघाट के बीच की दूरी सिमट गई है.

प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं सफर
बताते चलें कि इस मार्ग के उपलब्ध होने से अशोक राजपथ पर जाम से मुक्ति मिलेगी. स्थिति यह है कि कंगन घाट के पास से बने रास्ते से पटना जाने वाले लोग अपना वाहन इस मार्ग पर आसानी से चढ़ा लेते हैं. वहीं, गंगा पथ से गायघाट होते हुए लोग दीघा तक का सुहाना सफर तय कर रहे हैं. मालूम हो कि बीते 13 मई को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में हाजिरी लगाने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी मार्ग से तख्त साहिब पहुंचे थे. इसके बाद इस मार्ग को बंद कर बचे कार्य को कराया जा रहा था, जो अब पूरा हो गया है.

बता दें कि दीघा से गांधी मैदान और गांधी मैदान से गायघाट के बीच की दूरी घट गई है. दीघा से कंगन घाट के बीच की लगभग 17 किलोमीटर दूरी अब कुछ मिनटों में ही तय करना संभव हो गया है. तीसरे चरण के बाद चौथे चरण में कंगन घाट से लेकर दीदारगंज के बीच लगभग 8.4 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य जारी है. इस मार्ग पर भी जल्द ही वाहनों का परिचालन शुरू होने की संभावना है. नवनिर्मित जेपी पथ चालू होने से पटना सिटी पहुंचना बेहद आसान हो गया है. चालक कंगन घाट से गायघाट होते हुए दीघा तक इस पर वाहन चला रहे हैं.

यहां पहुंचना होगा आसान
उत्साहित लोगों की पहली प्रतिक्रिया यही थी कि वर्षों पुरानी पटना सिटी की जाम समस्या से अब पटना साहिब के लोगों को निजात मिल जाएगी. बता दें कि इस पथ का आधिकारिक रूप से अभी उद्घाटन होना बांकी है. जेपी पथ से उतरने वाले वाहनों के अशोक राजपथ पहुंचने के लिए कुछ हिस्सों का निर्माण कार्य अभी भी जारी है. कंगन घाट में संपर्क पथ की सुविधा मिलने से तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, बाललीला गुरुद्वारा, कंगन घाट गुरुद्वारा, सिद्धपीठ छोटी पटनदेवी, काली स्थान, जल्ला हनुमान मंदिर, बेगमपुर, जैन मंदिर आने का सुगम मार्ग मिलेगा, वहीं, किराना की थोक मंडी मारूफगंज और अनाज मंडी मसूरगंज, मनिहारी मंडी, मच्छरहट्टा समेत अन्य व्यापारिक मंडियों में भी आवाजाही का सुगम मार्ग मिल गया है. वहीं अशोक राजपथ पर खाजेकलां से चौक, हाजीगंज, मारूफगंज से मालसलामी के बीच लगने वाले जाम से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा उत्तर बिहार से आने वाले लोग सीधे गंगा पाथवे के रास्ते पटना साहिब की ओर आ सकते हैं.









