‘ना सांसद हैं ना मंत्री हैं, कुछ भी बोल सकते हैं’, अश्विनी चौबे के बयान पर भड़के सीएम नीतीश के मंत्री

पटना: कल होने वाली जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं. इस बैठक में भाग लेने के लिए जनता दल यूनाइटेड के नेताओं का दिल्ली जाना शुरू हो गया है. मंत्री मदन सहनी ने दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए अश्विनी चौबे के बयान पर पलटवार किया है.

Union minister Ashwini Choubey brother died in Bhagalpur hospital two  doctors suspended - केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई ICU में डेढ़ घंटे  तक तड़पते रहे, मौत के बाद दो डॉक्टर ...अश्विनी चौबे पर मदन सहनी का हमला

अश्विनी चौबे ने कहा था कि 2025 में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री होना चाहिए. इसपर मदन सहनी ने कहा कि वह ना तो सांसद है ना मंत्री हैं. एक आदमी के कहने से कुछ नहीं होता है. पार्टी निर्णय लेती है ये सब बातें एनडीए गठबंधन के अंदर होती है. ऐसे बोलने से कोई फायदा नहीं है.

क्या कहा था अश्विनी चौबे ने?

आपको बता दें कि जिस तरह से भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने अपनी पार्टी और एनडीए गठबंधन को लेकर बयान दिया था उसपर बिहार में सियासत तेज हो गई है. दरअसल अश्विनी चौबे ने कहा था कि इस बार बिहार में एनडीए बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़े. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बिहार में बननी चाहिए. हम नीतीश को साथ लेकर चल रहे थे. आज भी चल रहे हैं और आगे भी चलेंगे.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading