केंद्र सरकार में किंग मेकर बने सीएम नीतीश बिहार की राजनीति में नहीं हैं बड़े भाई

केंद्र की राजनीति में भले ही नीतीश कुमार किंग मेकर की भूमिका में हैं। लेकिन, बिहार की राजनीति में अब नीतीश कुमार बड़े भाई के रोल में नहीं हैं। दरअसल, बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बड़ा भाई बनने के साथ ही बीजेपी की हनक बढ़ गई है। विधानसभा में भाजपा के पास सर्वाधिक 78 विधायक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर राजद है। 77 विधायकों के साथ राजद दूसरी एवं जदयू 44 विधायकों के साथ तीसरी बड़ी पार्टी है।

Samrat Chaudhary On Nitish Kumar: बिहार में सीएम और सुपर सीएम के बाद अब हुई  सिंगापुर से सुपर पावर की वापसी : सम्राट चौधरी- Bihar Politics Samrat  chaudhary Taunt on CM Nitish

मालुम हो कि विधानसभा में 78 विधायक एवं विधान परिषद में 24 सदस्यों की संख्या होने के साथ ही दोनों सदन के शीर्ष पद पर भाजपा का कब्जा हो गया है।आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में राजद के तीन विधायकों के सांसद बनने और विधानसभा से त्यागपत्र देने के बाद राजद ने बड़ी पार्टी की हैसियत खो दी है। अब दोनों सदनों में भाजपा ही सिरमौर है। दोनों सदनों के आसन पर भी भाजपा विराजमान है और बड़ी पार्टी के रूप में सदन में अधिक समय का हकदार बन गई है।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading