सीतामढ़ी के इतने केंद्रों पर होगी बीपीएससी प्रधान शिक्षक परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले जान लें ये बातें

सीतामढ़ी: जिले के 9 केन्द्रों पर आगामी 29 जून को कड़ी चौकसी के बीच बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है. विद्यालय में प्रधान शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 29 जून को एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02:30 बजे अपराह्न तक किया जाएगा. कुल नौ केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी और परीक्षा में कुल 4452 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

BPSC Teacher Recruitment Exam Admit Card Released | BPSC शिक्षक भर्ती  परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी: आज से ऐसे करें डाउनलोड, 24 से 26 अगस्त तक दो  पालियों में होगी परीक्षा -

बता दें कि बीपीएससी की 29 जून को एकल पाली में 12:00 बजे से शुरु होने वाली प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में एक घंटे पहले केन्द्र पर प्रवेश कर जाना अनिवार्य होगा, यानि 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन पेजर, रिस्ट वॉच (सामान्य, स्मार्ट) आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, व्हाइटनर, इरेजर और ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसा करने पर कदाचार मानते हुए उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कदाचार करते पकड़े जाने पर होगी ये कार्रवाई
प्रतिबंधित सामग्री के साथ कदाचार करते पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा. साथ ही परीक्षा से सम्बंधित सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्ष के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा. जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 06226-250317 और 06226-250318 जारी किया गया है. नियंत्रण कक्ष परीक्षा तिथि 29 जून को प्रात: 8:00 बजे से पूरे दिन अर्थात परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिका जमा होने तक नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
जिले के जिन 9 केन्द्रों पर बीपीएससी की प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी. इसमें सीतामढ़ी हाईस्कूल डुमरा, कमला गर्ल्स हाईस्कूल डुमरा, एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल सीतामढ़ी, लक्ष्मी हाईस्कूल सीतामढ़ी, मथुरा हाईस्कूल सीतामढ़ी, हाईस्कूल बरियारपुर, मिडिल स्कूल बरियारपुर, मिडिल स्कूल चकमहिला व मिडिल स्कूल पुनौरा सीतामढ़ी केन्द्र शामिल है. इसकी जानकारी बीपीएससी ने जिला प्रशासन को दी है.

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading