मुजफ्फरपुर निवासी महेश प्रसाद सिन्हा द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा गया है। जिसमें उनका कहना हैं कि अंग्रेजों द्वारा छाता चौक स्थित बनाया गया पुलिया पूर्ण रूप में मजबूत।
जबकि वर्तमान समय की सरकार के कार्यकाल में बनाया गया पुलिया पूरी तरह कमजोर है। ऐसा अभियंता बुद्धिजीवी एवं वार्ड पार्षद अजय कुमार ओझा ने शंकर जाहिर किया गया है।

साथ ही उनका कहना है कि नवनिर्मित पुलिया किसी भी क्षण ध्वस्त हो सकता है। जिससे की कोई बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर मीडिया द्वारा भी शंका जाहिर की गई है, परंतु ऐसा लगता है मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन कुंभकर्ण की नींद में सो रही है।

इस पूरे मामले को लेकर महेश प्रसाद सिन्हा ने नीतीश कुमार से अनुरोध है कि इस पर संज्ञान लिया जाए और तड़ित कार्यवाही की जाए।

