ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन मंगला आरती और भोग के बाद यात्रा शुरू हुई. 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए हैं. आज यात्रा गुंडिचा मंदिर पहुंच जाएगी. बता दें कि रविवार को रथ 5 मीटर ही आगे बढ़ा था. सूर्यास्त के बाद रथ नहीं हांके जाते, इसलिए रविवार की शाम रथ रास्ते में ही रोक दिए गए थे. 53 साल बाद इस साल पुरी की रथयात्रा दो दिनों की है. इस साल आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष में तिथियां घट गईं. इस कारण यात्रा दो दिन की है. इससे पहले 1971 में भी ऐसा ही हुआ था.






