बीआरअंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग एवं भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीच शैक्षणिक गतिविधि के आदान-प्रदान को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।समझौता ज्ञापन पर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ एल के साह एवं भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव डॉ ललित किशोर ने हस्ताक्षर किए।

डॉ एल के साह ने कहा कि समझौते के मसौदे में साझा सेमिनार, वर्कशॉप और अन्य अकादमिक गतिविधियों के साथ ही शोध के विभिन्न आयामों पर जानकारी का आदान प्रदान करना है। योग और दर्शन के क्षेत्र में दोनों संस्थान मिलकर वर्कशॉप का आयोजन करेंगे एवं मानवीय जीवन मूल्य को बढ़ाने की दिशा में जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।

सचिव डॉ ललित किशोर ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर से दोनों संस्थाओं की शैक्षणिक और अनुसंधान क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। दोनों संस्थान मिलकर नई शिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे। दोनों संस्थान मिलकर लेक्चर प्रोग्राम आयोजित करेंगे।

प्रभावी संचार और सहयोग को बढ़ाने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में नैक कार्यक्रम को गति प्रदान करने में दोनों संस्थान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।मौके पर डॉ सरोज कुमार वर्मा, डॉ राजेश्वर सिंह, डॉ पयोली, विश्वविद्यालय विकास पदाधिकारी डॉ रमेश विश्वकर्मा एवं डॉ हिमांशु शेखर सिंह एवं शोध छात्र- छात्राएं मौजूद थे।







