सावन की तीसरी सोमवारी पर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब नाथ मंदिर में11क्विंटल गेंहू और फल-फूल से भोलेनाथ का महा श्रृंगार किया गया. इस दौरान भारी संख्या में मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.

श्रृंगार के दौरान बाबा को सजाया गया. सबसे पहले बाबा को दूध-दही, शक्कर और घी से नहलाया गया. इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने बाबा के जयकारा के साथ उनका महा श्रृंगार किया.

श्रृंगार के दौरान स्थानीय शिव भक्तों के साथ मंदिर के पुजारी ने महा आरती की. इस दौरान हर-हर महादेव और बोल बम के नारे से पूरा शिवालय गुंजायमान रहा . भक्तों ने एक सुर में बाबा की आरती गाई. बता दे की इस श्रृंगार में कोलकाता से बाबा का चांदी का मुकुट मंगाया गया है. जो प्रत्येक सोमवार को महा श्रृंगार में लगाया जाएगा.

पहली सोमवारी पर भोलेनाथ को फूल से , दूसरे सोमवारी को चावल, तीसरे सोमवारी को फल, चौथे सोमवारी को पान के पत्ता से श्रृंगार किया जाता है. वही पूर्णिमा के दिन बर्फ से शिवलिंग बनाया जाता है. जो श्रद्धालु अमरनाथ नहीं जा पाते हैं, वो यहां बाबा को इस रूप से देख सकते हैं.










