बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने वाला था, लेकिन महज एक सूचना ने पेपर लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया और बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न हो गई. दरअसल, बुधवार को बिहार में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा हुई.
यहां अलग अलग जिलों में कई केंद्र बनाए गए थे. इधर बिहार के बक्सर जिले में भी इस परीक्षा के लिए पंद्रह केंद्र बनाए गए थे. यहां पेपर लीक गिरोह की भनक लगते ही डुमरांव पुलिस ने तीन सदस्यों को अरेस्ट कर लिया, जिससे यह परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई.

कैसे हुआ भंडाफोड़
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की भनक लगते ही डुमरावं पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने यहां से पेपर लीक गिरोह के तीन सदस्यों को अरेस्ट कर लिया और उन्हीं की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की.

कहा जा रहा है पेपर लीक गिरोह के सदस्य इसी इलाके में रूके हैं और उनकी योजना बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करना था. भनक लगते ही डीएसपी की अगुवाई में पुलिस टीम ने तीन को अरेस्ट कर लिया और उनके पास से 250 एडमिट कार्ड बरामद किए.

कई जिलों के परीक्षार्थियों से संपर्क
पुलिस की ओर से बताया गया है कि पेपर लीक करने वाला का रैकेट काफी बड़ा है. वह पूरे प्रदेश भर के कई जिलों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के संपर्क मे थे. इसमें आरा, भभुआ, पटना समेत कई अन्य जिले भी शामिल हैं. यहां के कई केंद्रों के परीक्षार्थी इन सदस्यों से बातचीत और संपर्क में थे.

17 लाख से अधिक अभ्यर्थी
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में आयोजित की जानी है. इसे अलग अलग कई चरणों में कराया जा रहा है. हर चरण में लगभग ढाई से तीन लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. सबसे आखिरी चरण की परीक्षा 28 अगस्त को होगी. बता दें कि पूरे राज्य भर में कुल 545 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इस परीक्षा में लगभग 17 लाख 87 हजार 720 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. पिछली बार बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद अब इस परीक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. इस परीक्षा पर नजर रखने के लिए कई अलग अलग टीमें लगाई गई हैं. इसमें ईओयू की साइबर मॉनीटरिंग टीम भी शामिल है.





