मुजफ्फरपुर। बुधवार को शहर के बैरिया, नियर एम आई टी मुज़फ़्फ़रपुर स्थित वन बाइट रेस्ट्रोरेंट, में रेडियो ऑरेंज की 8वीं वर्षगांठ केक कटिंग कर सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर वन बाइट रिस्ट्रोरेंट में लजीज़ व्यंजनों का आनंद लेने आएं ग्राहकों के साथ आरजे सावन ने फन गेम्स के साथ लोगो का मनोरंजन किया।

इस अवसर पर वन बाइट के एमडी विकास राज ने रेडियो ऑरेंज को 8वीं वर्षगांठ की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि आज के समय रेडियो शब्द पुराने समय की याद दिलाता है जब मनोरंजन के साधन बहुत सीमित थे। आज के दौर में भी रेडियो की एक अलग महत्ता है। इस मौके पर यहां पर लोगों ने कहा की अगर आप वन बाइट को पसंद करते है तो आपकी चॉइस सही है।

वन बाइट रेस्टोरेंट के मैनेजर रवि तथा मनीष और उनकी पूरी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर ज्योतिष पं॰ प्रभात मिश्र, रेडियो ऑरेंज से राजीव रंजन, प्रमोद गुप्ता और गायक दीपक कु॰ ठाकुर, अंकिता ठाकुर ने अपने गीतों से लोगों का दिल जीत लीया ।

