मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला को लेकर शहर के विभिन्न कांवरिया सेवा शिविर भक्तों की सेवा में लगातार लगे हुए हैं। आज चौथी सोमवारी को लेकर बाबा गरीब नाथधाम में कावड़ियों की भीड़ रही।


वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बालाजी परिवार द्वारा कावड़िया के लिए निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। बता दें कि बालाजी परिवार पिछले 17 वर्षों से कावड़ियों की निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष कावड़ियों के लिए ठंडा पानी, गर्म पानी, फल, शरबत, चाय दवा सहित भंडारे की पूरी व्यवस्था की गई है।


जहां इस शिविर के महासचिव विकास कुमार ने बताया कि तीसरी सोमवारी पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि प्रसाशन द्वारा लगाए गए बेरिकेडिंग टूट गई थी। जिससे कि कावड़ियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार बाला जी परिवार द्वारा पूरी कोशिश की गई है कि भीड़ नियंत्रण में रहे और कावड़ियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।


इस दौरान अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, महासचिव अशोक अंदाज, संकेत सराफ, सचिन शंकर कुमार, प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष कौशल किशोर, महासचिव विकास कुमार, सदस्य दुर्गेश कुमार आदि उपस्थित रहें।









