उत्तर बिहार के बाबाधाम कहे जाने वाले गरिनाथ मंदिर में चौथी सोमवारी पर भोलेनाथ का पान के पत्तों से महाशृंगार किया गया. जहां प्रधान पुजारी पं विनय पाठक की अगुवायी में पुजारियों ने बाबा का षोड्शोपचार पूजन किया।

सर्वप्रथम बाबा को गंगा जल, घी, दूध, दही व शक्कर से स्नान कराया गया। जिसके बाद बाबा काे पान के पत्तों से सजाया गया। महाशृंगार के दौरान गर्भगृह को बंद कर दिया गया. इसके बाद भक्तों के दर्शन के लिए गर्भगृह खोला गया।

जहां बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। गर्भगृह के बाहर बाबा के एक दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा था। वहीं रात्रि दस बजे पुजारी पं. बैजू पाठक ने बाबा की प्रधान आरती की। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा।










