मुजफ्फरपुर: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गरीबनाथ नगरी में केसरिया सफ़ेद और हरे रंग के फूलों के साथ तिरंगा से हुआ बाबा का महाश्रृंगार।इस रूप में अनोखी छठा बिखेर रहे बाबा गरीब नाथ धाम में तिरंगा लहराया।


इस दौरान अनोखे शंखनाद से पूरा बाबा नगरी गूंज उठा। वहीं पंडित अभिषेक पाठक ने बताया कि देश के साथ सनातन संस्कृति के प्रति आस्था आत्मबल को मजबूत करता है।


आगे उन्होंने बताया कि देश भक्ति की प्रेरणा को लेकर मंदिर प्रशासन का यह एक अनोखा प्रयास है, जहां बाबा के गर्भ गृह को तिरंगे से सजाया गया है।









