मुजफ्फरपुर के मझौलिया स्थित द्वारिका सिटी सेंटर (आरकॉन डीसीसी मॉल) में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे मुजफ्फरपुर न्यूज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया था।



इस दौरान कलाकारों ने देशभक्ति गानों से पूरा माहौल ओत-प्रोत कर दिया। वहीं बाल कलाकारों ने देश रंगीला, इंडिया वाले, आओ बच्चे तुम्हे दिखाए झांकी हिंदुस्तान की जैसे गानों पर नृत्य प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।


अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध करने वाले गायकों में पंकज धीर (निर्मल खन्ना),बंटी, नवीन श्रीवास्तव ,उदय कुमार, ओम प्रकाश, रोशन, अजय, डा० पल्लवी सहाय, संतोष पांडेय सहित कई अन्य गायक रहें।


नृत्य से सभी को थिरकने पर मजबूर करने वाले बाल कलाकारों में काव्या, शावी सिंह, जानवी प्रिया, मिशी प्रिया, अंबुज, अजय, अमन डी सहित कई अन्य बाल कलाकार रहें। मंच संचालन प्रसिद्ध आर०जे० कुमार सावन ने किया।


इस दौरान हजारों की संख्या में लोग स्वतंत्रता दिवस के इस शुभदिन को सेलिब्रेट करते नजर आए।






