मुजफ्फरपुर: 15 अगस्त पर तिरंगे में रंग गया पूरा शहर। हर तरफ आजादी की धूम, देशभक्ति नारों और गीतों से गुंजा शहर। सभी ने अपने अपने तरीके से आजादी के इस शुभ दिन को मनाया।

वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सहयोग सुपरस्टार के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों के बीच जलेबी और तिरंगा बांटा गया। बता दें कि यह संगठन पिछले दो महीनों से लगातार जरूरतमंदों की मदद करता आ रहा है।

इस बार भी लगभग दो हजार लोगों के बीच इस संगठन ने जलेबी व तिरंगा बांट आजादी का जश्न मनाया।इस दौरान संगठन के संस्थापक शुभम ने बताया कि इस संगठन में 50 से अधिक युवा-युवती निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते है और आगे भी करते रहेंगे।

साथ ही उन्होंने शहरवासियों से यह अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस संगठन से जुड़े ताकि उनके संगठन द्वारा आगे भविष्य में भी अधिक से अधिक लोगों की सेवा की जा सके।

इस मौके पर संस्थापक शुभम, एडमिन सत्यम, लीडर रॉकी, साताक्षी, दीक्षु, अनन्या, तन्वी, मोहित, सौरव, ज्योति, प्रिया, कशिश, सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहें।






