पटना. आपको याद होगा जब प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हुए थे तब कुछ ही दिनों बाद उन्हें नीतीश कुमार का उताराधिकारी बताया जाने लगा था. हालांकि बाद में प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के रास्ते अलग हो गए.

लेकिन, प्रशांत किशोर कई बार सीएम नीतीश कुमार की पॉलिटिक्स को आधार बनाकर आगे बढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं. जिस तरह से नीतीश कुमार ने बिहार में जंगलराज का जिक्र कई चुनावों से पहले किया वहीं अब प्रशांत किशोर के टारगेट पर सबसे अधिक लालू फैमिली और आरजेडी होती है. वहीं इन सबके बीच नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार की राह पर चलते दिखाई दे रहे हैं.

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों लगातार अपने जनाधार को बढ़ाने की कवायद में लगे हुए हैं. वह बिहार की जनता को यह भरोसा दिलाने की कोशिश भी कर रहे हैं कि एनडीए और महागठबंधन की जगह जनसुराज ही बिहार के लिए बेहतर विकल्प है.

वहीं अब प्रशांत किशोर की नजर अब एनडीए और महागठबंधन के ठोस वोट बैंक पर गड़ गई है. इसी कड़ी में प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार के सबसे बड़े वोट बैंक को लुभाने के लिए अभियान तेज कर दिया है. यानि नीतीश कुमार की तरह ही प्रशांत किशोर भी बिहार के महिला वोटरों को अपने पाले में करने में लगे हुए हैं.

प्रशांत किशोर कर रहे बड़े-बड़े दावे
दरअसल प्रशांत किशोर महिलाओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. जन सुराज महिला संवाद के दौरान पूरे बिहार से आई हजारों महिलाओं के बीच प्रशांत किशोर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले साल 2025 विधानसभा चुनाव में 40 महिला उम्मीदवारों को जन सुराज से जिताकर सदन में लाएंगे. PK यही नहीं रुके उन्होंने महिला वोटर को लुभाने के लिए कई और दावे किए.

प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको संसाधन मैं दूंगा. आपको राजनीति के गुण भी दूंगा. आप डरिए मत अपने भाई प्रशांत किशोर पर भरोसा किजिए.
बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था करेंगे PK
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने महिलाओं से वादा किया कि आपका भाई प्रशांत किशोर 2025 में छठ के मौके पर ये सुनिश्चित करेगा कि आपके पति, बेटे को रोजगार के लिए बड़े शहर नहीं जाना पड़े. उनके लिए बिहार में ही 10-15 हजार रूपए के रोजगार की व्यवस्था करेंगे. महिलाओं को रोजी रोजगार करने के लिए 4 प्रतिशत के ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. प्रशांत किशोर ने महिलाओं के लिए ये बड़ा ऐलान किया कि जन सुराज महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकारी गारंटी पर मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देगा.