बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि उन्होंने बेरोजगारी के कारण लोन लेकर एक पिकअप खरीदा था, लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारी ने उनसे छीन लिया और अब वे भूखे मर रहे हैं। सांसद पप्पू यादव ने तत्काल उनकी 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें।

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक बार फिर से अपनी मानवता और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। एक बुजुर्ग दंपत्ति की दयनीय स्थिति सुनकर उन्होंने अपने आंसू नहीं रोक पाए और तत्काल उनकी आर्थिक मदद की।यह वीडियो पूर्णिया के अर्जुन भवन सांसद कार्यालय की है, जहां सुपौल निवासी बुजुर्ग दंपत्ति ने 117 किलोमीटर दूर से साइकिल चलाकर दो दिन में पहुंचे थे।

पप्पू यादव ने कहा “मैंने सोमवार सुबह एक बुजुर्ग दंपत्ति की दयनीय स्थिति देखी और सुनी। वे 117 किलोमीटर दूर सुपौल जिले से साइकिल चलाकर मेरे पास पहुंचे थे। उन्होंने बेरोजगारी के कारण लोन लेकर एक पिकअप खरीदा था, लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारी ने उनसे छीन लिया और अब वे भूखे मर रहे हैं।

मैंने तत्काल उनकी 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें। मैं हर जरूरतमंद की मदद के लिए प्रतिबद्ध हूं, लेकिन कुछ लोग मानसिक गुलामी करने वाले सेवा का महत्व कभी समझ नहीं पाएंगे। उनके नेता कभी किसी की मदद तो छोड़िए, उल्टे गरीबों का निवाला तक छीनने में लगे रहते हैं। मैं ऐसे लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।
