अपने पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना के साथ आने वाले पिंडदानियों के लिए गया जी सज धज कर तैयार हो गया है। पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए बिहार के गयाजी आने वाले देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए जिला प्रशासन इंतजार कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने भगवान विष्णु नगरी मोक्ष धाम गयाजी में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए होटल, धर्मशाला, टेंट सिटी, निजी आवास, विद्यालय और कॉलेज में भी आवासन स्थल का व्यवस्था किया है।

पितृ मुक्ति के महापर्व 17 सितंबर यानि मंगलवार से शुरू हो जाएगा। जो 2 अक्टूबर को समापन होगा। डीएम डा. त्याग राजन एसएम ने बताया कि आज से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री दोपहर साढ़े बारह बजे उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि बीते साल से इस बार पिंडदानियों की सुविधाओं के लिए अधिक व्यवस्था की गई है। आवासन, रौशनी, सफाई, स्वास्थ्य समेत सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों गयाजी से बेहतर संदेश लेकर जाएंगे।

जिला प्रशासन ने की है ऐसी व्यवस्था
डीएम ने बताया कि पितृपक्ष मेला को लेकर बिहार सरकार के निर्देश पर व्यापक तैयारी की गई है। तिथि विशेष के दिन संबंधित पिंडवेदियों धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होती है। वैसे जगह पर विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से विश्व कार्य समिति का गठन किया गया है। पूरा मेला क्षेत्र में 45 जोन में विभक्त कर 339 सेक्टर में बांटते हुए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है।
उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला के मौके पर तीर्थ यात्रियों का आवासन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सरकारी 60 आवासन स्थल पर 18 हजार 60 लोग रखने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि इस साल पहली बार आवसान स्थलों पर 10 सुपरमार्केट के साथ टैगिंग किया गया है। ताकि आवश्यक सामान का आसानी से खरीदारी हो, सुधा दूध के साथ बच्चों के लिए दूध के लिए ट्रैकिंग किया गया।