बिहार में मौसम धोखेबाज! छाए रहेंगे बादल लेकिन बरसेंगे नहीं….

पटनाःबिहार में बारिश की कमी से एक बार फिर चिलचिलाती गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. पूरे राज्य से मानसून विदा हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का कोई अनुमान नहीं है. हालांकि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार सुबह-शाम मौसम ठंडा रहेगा लेकिन बारिश नहीं होगी. धूम निकलने के साथ ही गर्मी बढ़ जाएगी. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

बिहार में गर्मी के 13 साल का रिकॉर्ड टूटा, अगले तीन दिन और मुश्किल, पटना समेत कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट - Record of 13 years of heat in Bihar

बारिश की कोई संभावना नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक 21 सितंबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है. 2 से 4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. शुक्रवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में मधुबनी सबसे गर्म जिला रहा. यहां का तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि गुरुवार के मुताबिक शुक्रवार को कई जिलों में तापमान में कमी आयी.

इन जिलों में बढ़ा तापमान

मधुबनी के साथ साथ मुजफ्फरपुर, सुपौल, फारबिसगंज, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, भागलपुर, शेखपुरा, गया, औरंगाबाद, रोहतास के डेहरी, बक्सर और पटना के अगवानपुर पटना में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इसके अलावे अन्य जिलों में तापमान में कमी आयी. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.

इस साल 26 प्रतिशत कम बारिश

मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया गया था कि इस मानसून जमकर बारिश होगी और कई वर्षों का रिकॉर्ट तोड़ेगी लेकिन यह अनुमान गलत साबित हो गया. इसबार मानसून में 26 प्रतिशत कम बारिश हुई. आसपास के राज्यों में अच्छी बारिश हुई लेकिन बिहार में मानसून कमजोर बना रहा. इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading